महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की संपूर्ण जानकारी

क्या आप जानते हैं महाकालेश्वर धाम के बारे में नहीं जानते तो बने रहिए इस लेख पर हम आपको इस लेख पर महाकालेश्वर धाम के बारे में बारीक से बारीक संपूर्ण जानकारी देंगे उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर महाकालेश्वर मंदिर के बारे में आप निम्न बातें जानेंगे ◆ महाकालेश्वर मंदिर कहां है ◆ महाकालेश्वर मंदिर किसने बनवाया ◆ महाकालेश्वर मंदिर की कथा ◆ भगवान यहां आकर कैसे बिराजे ◆ महाकालेश्वर कब घूमने जाना चाहिए ◆ महाकालेश्वर मंदिर की विशेषता ★★महाकालेश्वर मंदिर कहां है ★★ महाकालेश्वर मंदिर के बारे में जानने से पहले हम महाकाल का जयकारा लगाएंगे बोलो सभी जय महाकाल महाकालेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन नगर में स्थित है जोकि 1 ज्योतिर्लिंग है जिसमें साक्षात भगवान महाकालेश्वर विराजमान है शिप्रा नदी के तट पर बसा उज्जैन महाकाल बाबा का निवास स्थान है और ऐसा माना जाता है कि उज्जैन के राजा महाकाल है ★★ महाकालेश्वर मंदिर किसने बनवाय...